रायपुर : राजधानी रायपुर स्थित वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे की जांच के दौरान पुलिस ने बड़ा सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। दरअसल, बीते छह फरवरी को उज्बेकिस्तान की एक युवती ने तीन स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस मामले में पुलिस युवती और उसके साथ से पूछताछ की। गहरी जांच के बाद पुलिस ने एक संगठित सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस रैकेट में विदेशी युवतियों के साथ ही अन्य राज्यों की लड़कियों की संलिप्तता पाई गई है। इस रैकेट में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।