कोरबा : कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के अंतर्गत मतदान की गति कहीं कम तो कहीं ज्यादा देखने को मिल रही है। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के कार्यालय से अधिकृत तौर पर दी गयी जानकारी में बताया गया हैं की सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शांति पूर्ण ढंग से चल रही हैं।

दोपहर के भोजन काल में मतदान की गति कुछ धीमी अवश्य हुई किंतु तद्पश्चात मतदान ने गति पकड़ ली। दोपहर तक जिले में मतदान का औसत 37.30 आंकलित किया गया हैं।