कुसमुंडा//कोरबा:-*पाली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कहा जब तक हर खाते में रोजगार नही मिल जाता गांव में खनन नही होने देंगे ।रोजगार बसाहट और मुआवजा का प्रकरण हाईकोर्ट में लंबित है l
बिना सूचना अधिकारियों के आने और खदान का विस्तार करने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं ।आउट सोर्सिंग कम्पनी के काम मे रुकावट और कम्पनी काम करने वाले ग्रामीणों को बाहर करने का धमकी तक दे डाली प्रशासन और प्रबन्धन ने ।
एसडीएम कटघोरा की समझाइस भी काम नही आया । लोंगो ने समस्याओं की लंबी लिस्ट थमा दिया ।इस समय एसडीएम कटघोरा रोहित सिंह , दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा, जी एम ऑपरेशन विवेक कुमार, जी एम सिविल , सहित अन्य अधिकारी , पाली सरपंच श्रीमती रामशिला कंवर , उपसरपंच बलराम यादव , ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप , ललित महिलांगे दिलहरन सारथी , श्रम सेवा संगठन के अशोक पटेल एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।