रायपुर : राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में डकैती हुई है, बदमाशों ने तेलगु परिवार को निशाना बनाया है, जानकारी के मुताबिक पहले बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया फिर 60 लाख रुपए ले उड़े। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी वारदात स्थल पहुंचे है। फ़िलहाल पीड़ित परिवार से पूछताछ जारी है। साथ ही आसपास के CCTV भी खंगाले जा रहे है।
वोटिंग के बीच बड़ी वारदात, पुलिस पर उठे सवाल – बता दें कि आज निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई। पुलिस फ़ोर्स शांति पूर्ण मतदान कराने में जुटी रही। इस बीच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। डकैती के बाद आसपास के लोगों में डर जैसा माहौल बना हुआ है।