कोरबा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा का आयोजन 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न थीम पर सेक्टर सुपरवाइजर के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्रों में समुदाय आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी जा रही है।

एनीमिया (रक्त की कमी) से निपटने के प्रति भी जानकारी दी जा रही है।गर्भवती माताओं का वजन मापन और स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है- 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के खान-पान और देखभाल के बारे में जागरूक किया जा रहा है। पति-पत्नी सम्मेलन का आयोजन किया गया बहू सम्मेलन की तर्ज पर पति-पत्नी सम्मेलन का आयोजन किया गया।गर्भावस्था के दौरान देखभाल और पोषण की जानकारी दी गई- बच्चों के 2 वर्ष आयु होने तक 1000 दिवस की जानकारी दी गई और स्तनपान का महत्व बताया गया।

पुरस्कार वितरण भी किया गया
आंगनबाड़ी केंद्र पुरानी बस्ती 4 में पोषण आधारित सवाल पूछे गए और सर्वाधिक सही जवाब देने वाले दम्पति को पुरस्कृत किया गया। बच्चे के जीवन के पहले 1,000 दिनों पर केंद्रित है, जो बच्चे के विकास के लिए बेहद अहम वक्त होता है। इस दौरान अच्छा पोषण, प्यार, देखभाल और शुरुआती सीखने के अनुभव बच्चे को स्वस्थ, स्मार्ट और खुशहाल व्यक्ति बनने में मदद कर सकते हैं।