कोरबा – जिले के कुसमुंडा DAV के छात्र प्रियांश कुमार साहू नेJEE मेंस के परीक्षा में 99.46 परसेंट प्राप्त कर पूरे कुसमुंडा और जिले का गौरव बढ़ाया है।प्रियांश शुरू से मेधावी छात्र रहा है।उसने दसवीं बोर्ड में भी मेरिट में स्थान बनाया था। प्रियांश के पिता ओमप्रकाश साहू

SECL कुसमुंडा प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं मां तुलेश्वरी साहू प्रेरणा महिला मंडल की कोषाध्यक्ष हैं और बहुत सरल और सहयोगी स्वभाव के लिए जानी जाती हैं।प्रियांश खेल कूद और अनुशासन और पूरे आसपास के क्षेत्र दोस्तो में अपने मिलनसार व्यवहार के लिए जाना जाता है।आगे एडवांस की तैयारी और बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा है।उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजन को दिया है।

हेमलता शर्मा की रिपोर्ट