एसईसीएल दीपका खदान में सीआईएसएफ ने पकड़ा चोरी का डीजल लोड चारपहिया वाहन
तमाम उपायों के बावजूद एस ई सी एल की खदानों में डीजल चोरी जारी..
सीआईएसएफ ने घेरा बंदी कर पकड़ी डीजल लोड बोलेरो वाहन
कोरबा – जिले की एसईसीएल कोयला खदानों में प्रबंधन और सीआईएसएफ के तमाम उपायों के बावजूद भी डीजल चोरी बदस्तूर जारी है। कहीं खदान के भारी वाहनों से डीजल चोरी कर डीजल अंदर ही खपाया जा रहा है तो कही चोरी का डीजल बाहर निकाल भी लिया जा रहा है। पुराने चोर अपने स्तर पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। आज सोमवार की सुबह एसईसीएल दीपका खदान के 7 न. बैरियर में सीआईएसएफ के जवानों ने एक बोलरो वाहन क्रमांक CG 12 BN 3241 को 8 गैलन डीजल पकड़ा है। इन 8 गेलन में लगभग 280 लीटर डीजल बताया जा रहा हैं सीआईएसएफ की घेराबंदी देख गाड़ी के ड्राइवर–हेल्पर गाड़ी छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं। हालाकि पुलिस जांच में वाहन मालिक के बारे में पता कर इस चोरी में संलिप्त आरोपियों की जानकारी जुटाई जा सकती है,जिसके बाद कार्यवाही भी निश्चित है।