कोरबा – कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह* के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज *दिनांक 17/02/2025* को प्रथम चरण के मतदान दिवस हेतु लागू शुष्क दिवस में पताड़ी लैंको गेट स्थित सुभाष ढाबा में मदिरा बेचने और पिलाने की प्राप्त शिकायत के आधार पर *नायब तहसीलदार बरपाली* के नेतृत्व में *थाना उरगा* और *आबकारी वृत्त दक्षिण* के सयुक्त टीम द्वारा जांच कर आबकारी अधिनयम की धारा 36(क) के तहत कार्यवाही की गई । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर शुष्क दिवस पर मदिरा पान कराने के कारण उक्त ढाबा बंद कराया गया। उपरोक्त कार्रवाई में श्री चंद्रभूषण चंद्रा नायब तहसीलदार बरपाली, उरगा थाना प्रभारी श्री युवराज तिवारी और आबकारी वृत्त प्रभारी मुकेश पाण्डेय आबकारी उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।