कोरबा : विकासखंड पाली और कटघोरा में तीसरे चरण के मतदान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक अच्छी कोशिश की गई। स्वास्थ्य अमले और पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से कई स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए गए। मतदान करने के लिए यहां पर पहुंचे लोगों को मौके पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करने का अवसर प्राप्त हुआ।

कोरबा जिले में स्वास्थ्य को लेकर विशेष कार्य किया जा रहा है और सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का काम जारी है। विभाग के अधिकारियों ने इस अभियान को और ज्यादा फैलाने के लिए कोशिश की और पंचायत चुनाव को इसका माध्यम बनाया। अनेक स्थानों पर मेडिकल टीम की ओर से मतदान केंद्र परिसर में इस प्रकार के शिविर आयोजित किए गए।

यहां पर ब्लड प्रेशर, शुगर के अलावा अन्य जांच की गई। लोगों को जरूरी परामर्श देने के साथ दवाएं भी प्रदान की गई। लोगों को बताया गया कि उन्हें अपने खान-पान में किस प्रकार से ध्यान देना है और कौन सी चीजों से बचना है। बताया गया कि जंक फूड्स का उपयोग करने से अपने बच्चों को रोक क्योंकि मौसम के संधि काल में इस प्रकार की चीज हानिकारक हो सकती हैं और किसी को भी लेने के देने पड़ सकते हैं।