कोरबा – जिले में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मतदान हुआ जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, वही गांव में कही सरपंच बदले गए तो कही जिला सदस्य,तो कही जनपद सदस्य, हम बात करे ग्राम पंचायत खोडरी की जहां तीन गांव मिलकर एक पंचायत निर्माण हुआ है – खोडरी, रिसदी, चुरैल, जहां 10 वर्षों तक ग्राम चुरैल का प्रत्याशी सरपंच रहा, वही 15 वर्षों तक रिसदी के सीता प्रताप सिंह सरपंच रहे, मगर 25 वर्षों के बाद सरपंच की कुर्सी ग्राम खोडरी को मिला जिसमें प्रत्याशी उमा अजय सिंह कंवर विजयी हुए, ग्राम पंचायत खोडरी में उमा अजय सिंह कंवर को भारी मतों से सरपंच बनने पर रात भर खुशियां मनाई गई,उमा अजय सिंह कंवर को बधाई भी दी। कटघोरा क्षेत्र क्रमांक 16 के जनपद सदस्य बनाए गए सूर्यभवन सिंह कंवर ।वहीं जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06 के विनोद कुमार यादव को भारी मतों विजय हासिल हुआ ।