कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। इमलीडुग्गु पुल से एक 25 वर्षीय युवक ने अचानक नहर में छलांग लगा दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नहर में कूदने वाला युवक वार्ड क्रमांक 9 का निवासी बताया जा रहा है। 

हालांकि, उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।