कोरबा : टी.पी. नगर में रविवार रात नशे में धुत्त एक थार चालक ने जमकर उत्पात मचाया। मादक पदार्थों के नशे में चूर इस युवक ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए इलाके में दहशत फैला दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने दीपका क्षेत्र से उसे धर दबोचा। दिलचस्प बात यह रही कि पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को शहर में रैली निकालकर घुमाया, जिससे इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने तेज रफ्तार थार से कई वाहनों को टक्कर मारी और दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तब तक वह फरार हो चुका था। बाद में, पुलिस ने दीपका क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी थार को जब्त कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को लेकर कोरबा नगर में रैली निकाली, जिससे इलाके के लोग इसे देखने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े। पुलिस का यह कदम अपराधियों को सबक सिखाने और जनता को जागरूक करने के लिए उठाया गया बताया जा रहा है।