कोरबा – जिले के बांकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 16 अगस्त शुक्रवार की रात्रि लगभग 8 बजे के आसपास उस समय हड़कंप मच गया जब एक लोडर वाहन पलटने की खबर सामने आई । बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पंखादफाई रोड़ बाकी 4 नंबर खदान आगे व कंस्ट्रक्शन कैंप के पास कल रात्रि लगभग 8 बजे सड़क किनारे खेत में लोडर वाहन क्रमांक CG- 12 BE- 0423 अनियंत्रित होकर पलट गई जहां लोडर चालक यासीर खान की मौके पर ही मृत्यु हो गई । जानकारी के अनुसार मृतक यासीर खान पिता मुर्तजा खान उम्र लगभग 24-25 जो कि गढ़वा झारखंड का निवासी था , वर्तमान में वे अपने चाचा इरसाद खान बांकीमोंगरा इंदिरा नगर में रहकर कुसमुंडा खदान में लोडर चलाता था । मृतक चालक लोडर को कुसमुंडा से बांकीमोंगरा आ रहे थे तभी 4 नंबर खदान के आगे कंस्ट्रक्शन कैंप के पास सड़क किनारे लोडर को खड़ा करने का प्रयास किया लेकिन सड़क किनारे खेत नहीं दिखाई दिया जो कि काफी गढ्ढे था वे सड़क किनारे खेत में जा पलटा जिससे घटनास्थल पर ही यासीर खान की मृत्यु हो गई । इधर घटना की सुचना आसपास के लोगों के द्वारा 112 की टीम सहित बांकीमोगरा थाना में दिया गया , सुचना मिलते ही बांकीमोंगरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव अपने दल-बल के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचे और शव को वाहन से बाहर निकालने की प्रयास किये मगर लोडर के नीचे दबे शव को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । देर रात लगभग 12 बजे तक लोडर को चैन टोचन से खींचकर शव को बाहर निकाला गया । शव को बाहर निकालने के बाद शव को मंचुरी में रखा गया , सुबह पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया । वहीं मृतक के परिजन शव को गढ़वा झारखंड उनके निवास स्थान ले जाया गया ।