कोरबा – जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुराकाछार बांकी मोंगरा मार्ग पर 4 नंबर के आगे कंस्ट्रक्शन कैंप के पास एक लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें लोडर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक बांकीमोंगरा के इंदिरा नगर का बताया जा रहा है। फिलहाल खबर बनाएं लिखे जाने तक चालक का शव लोडर के नीचे दबा हुआ था,जिसे बाहर निकालने का प्रयास जारी है। घटनास्थल पर बांकीमोंगरा पुलिस सहित मृतक के परिजन मौजूद हैं ।वही घटनास्थल पे लोगों की भीड़ लगी हुई है । रोड़ के दोनों ओर ट्रकों की लंबी लाईन लगी हुई है।