
मनीष महंत के साथ नटवरलाल की रिपोर्ट
कोरबा – जिले के कुसमुण्डा खदान विस्तार होने के बावजूद क्षेत्र के लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है ,13 अगस्त को secl कुसमुण्डा के भुप्रभावित गेवराबस्ती के जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुवावजा नौकरी से सम्बंधित एक अल्टीमेटम दिया गया था , जिसमे क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को निजी कम्पनी में रोजगार दिलाने के बारे में भी बात की गई थी ,आज दिनाँक 16 अगस्त को गेवराबस्ती क्षेत्र के पार्षद अजय प्रसाद द्वारा निजी कम्पनी नीलकण्ठ में क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को काम मे रखने को लेकर बात चीत हुई जिसमें नीलकण्ठ के मैनेजर अश्वनी सिंह ने कहा की अभी गेवराबस्ती के 30 लोगों को उन्होंने बतौर ड्राइवर डयूटी पर रखा है ,नीलकण्ठ कम्पनी भूविस्थापितों को अभी धीरे धीरे करके , रोजगार देने का काम कर रही है ,उसमें भी कई ऐसे लोग है जो फर्जी तरीके से सरपंच उपसरपंच के लेटर हेड में नाम लिखा कर आये है जो ,न तो खोडरी रिसदी के निवासी हैं और न ही उनका जमीन SECL के अर्जन भूमि में है ,नीलकण्ठ के मैनेजर ने कहा कि 2 दिन में उन सभी को आधार कार्ड जमीन का पेपर चेक कर गलत पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा । नीलकण्ठ कम्पनी जो गेवरा कोल माइंस में टेंडर डाल चुकी है ,जो टेंडर 15 दिन के भीतर टेंडर खुलने के पश्चात यदि कम्पनी को ठेका मिल जाता है ,तो गेवराबस्ती के भुप्रभावित
भूविस्थापित बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का काम नीलकण्ठ कम्पनी करेगी ।
