कोरबा – जिले के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस देश भक्ति गीतों के साथ हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण मे मनाया गया ।

भैया बहनो का स्काउट दल के साथ मार्च पास्ट करते हुए प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई, देशभक्ति गीत– मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन—-, के साथ गेवरा बस्ती भ्रमण किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि — माननीय श्री अजय प्रसाद ( पार्षद वार्ड क्रमांक 60 ), अध्यक्षता– श्री श्यामलाल चंद्रा ( सेवा निवृत प्राचार्य ), एवं विशिष्ट अतिथि,– श्री संतोष राठौर जी, ( विधायक प्रतिनिधि कोरबा) के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया.
मां सरस्वती, ओम, भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन किया गया
मंच पर उपस्थित मुख्य अभ्यगतों का परिचय एवं स्वात किया गया !
संस्था के प्राचार्य श्री चिंतामणि कौशिक ने प्रस्तावित भाषण देते हुए कहा कि– भारत की स्थापना वैदिक काल से हुई थी तब यह हिमालय से लेकर दक्षिणी सागर तक फैला हुआ था, गुप्त वंश के बाद अखंड भारत विभाजित होता चला गया अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है!
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री संतोष राठौर ने — स्वतंत्रता दिवस पर दमदार भाषण दिया जिसे भैया बहनो ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया
कार्यक्रम के अध्यक्ष- श्री श्यामलाल चंद्रा जी ने आशीर्वचन प्रदान किया
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत– देश भक्ति गीत– ए मेरे वतन के लोगों ——-, तेरे मिट्टी में मिल जावा —-, हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे——-, एवं नन्हे मुन्ने भैया बहनो द्वारा हिंदी भाषण संस्कृत भाषण, एवं इंग्लिश स्पीच, प्रस्तुत की गई
बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त भैयाबहनो को — शील्ड से पुरस्कृत किया गया,
प्रेरणा महिला मंडल आदर्श नगर कुसमुंडा द्वारा — विद्यालय के लिए चार सीलिंग फैन देने की घोषणा की गई, साथ ही अभिभावक श्री नीलकंठ केवर्त जी द्वारा माइक सेट देने की घोषणा की गई,
अंत में प्रभारी प्राचार्य श्री शांतिलाल राठौर ने आभार प्रकट किया

इस पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश सोनी, एवं सांस्कृतिक प्रमुख – श्रीमती काकोली चौधरी दीदी जी, सुधा चौबे. दीदी जी कर रहे थे!
समस्त आचार्य परिवार के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा!
उक्त जानकारी– श्रीमती हेमलता शर्मा दीदी जी द्वारा दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *