कोरबा : जिले के पाली थाना क्षेत्र के रामटोक जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बगदरा के रामटोक जंगल में एक युवती की अधजली और सड़ी-गली लाश पाई गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरिया, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान, और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा ने मौके पर जांच की।