राजिम: अंचल के सबसे बड़े गांव पांडुका थाना के सामने रूपाली इंटर प्राइजेस में लगी भीषण आग से दुकान जलकर खाक हो गया है, करोड़ों रुपए का नुकसान का अनुमान है।पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ने घटना के बाद रुपाली इंटरप्राइजेज दुकान पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली।घटना सॉर्ट सर्किट वा असामाजिक तत्वों ने लगाया यह अभी स्पस्ट नही है लेकिन पुलिस ने दुकान के पीछे मिले पैरो के निशान का फ़ोटोग्राफ़ी नहीं लिए औऱ घटना को देखने आने वालों की भीड़ के कारण पैरों मिट गया है।

श्रीमती साहू ने कहा गांव में थाना हैं लेकिन लोग असुरक्षित हैं ,पेट्रोलिंग व्यवस्था सुस्त हैं, और पॅट्रोलिंग व्यवस्था बढ़ाने की माग पर थाना प्रभारी ने स्टाफ़ की कमी बताया ।इस घटना के बाद आप पास के छोटे बड़े व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।श्रीमति लक्ष्मी साहू ने राज्य शासन से पांडुका थाने में स्टाफ के कमी को दूर करने एवं आगजनी पीड़ित व्यापारी को उचित मुवावजे की मांग की है।