कोरबा – जिले के नगर पालिका बाकी मोगरा में आज उपाध्यक्ष पद पर चुनाव था ,जिसमें कांग्रेस के तेजप्रताप सिंह और भाजपा से गायत्री कंवर ने अपना नामांकन नगर पालिका बाकी मोगरा उपाध्यक्ष भरा था , जिसमें पार्षदों ने अपना मतदान किया जिसमें भाजपा के खेमे में जीत आई । और उपाध्यक्ष के पद पर भी भाजपा कब्जा हुआ ।