कोरबा : होली पर ड्रा डे घोषित करने की स्थिति में अवैध शराब निर्माण और स्टोरेज को लेकर कई जगह काम करने की खबर पर पूंजीपथरा पुलिस ने एक्शन लिया और दो लोगों के कब्जे से 100 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। इस मामले में अशोकराम पासवान निवासी बनकट कांडी जिला-गढ़वा और प्रेम धनुवार पतरापाली को गिरफ्तार किया गया।

टीआई राकेश मिश्रा के थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने मुखबिर सक्रिय किए गए। एसआई विजय एक्का के नेतृत्व में टीम ने बेलारी गोठान के पास टीवीएस जुपिट सीजी-13एआर-2429 से इस शराब को पकड़ा। 

बताया गया कि आरोपी ग्राम बेलारी के मुंचु संतराम राठिया से शराब लेकर इसे बेचने के लिए पाली जा रहे थे। मुंचु की तलाश की जा रही है जबकि दो गिरफ्तार कर लिए गए। तीनों आरोपियों पर 34-2, 50-क आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि होली के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बिक्री पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों के बारे में सूचना दें। हालिया कार्रवाई में एएसआई जयराम सिदार, हेड कांस्टेबल लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की सहित अनेक कर्मियों ने अपनी भूमिका निभाई।