रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 15वां दिन है और आज भी सदन में हंगामा होने की संभावना है। सदन में आज मंत्री राम विचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के विभागों से जुड़े सवाल-जवाब होंगे, जिनके दौरान हंगामा हो सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एनएमडीसी से संबंधित प्रदूषण पर सवाल उठाया है, जिसे लेकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस की संभावना जताई जा रही है।

ध्यान आकर्षण काल में रेडी-टू-ईट और कौशल प्रशिक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े इन मुद्दों पर जवाब देंगे। इतना ही नहीं आज से मुख्यमंत्री के विभागों पर अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होगी।

इसके साथ ही पंचायती राज और स्थानीय निकायों की कैग रिपोर्ट भी पेश की जाएगी, जो विधानसभा में अहम बहस का मुद्दा बनेगा। सत्र के दौरान इन मुद्दों पर तीखी बहस और हंगामे के आसार हैं, जिससे सदन की कार्यवाही प्रभावित हो सकती है।