असम : असम का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें असम के एक विधायक समसुल हुदा किसी को मारते हुए नजर आ रहे हैं. फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, असम के धुबरी जिले के पूर्वी बिलासीपारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समसुल हुदा का यह वीडियो है. जो एक पुल के शिलान्यास में गए थे, लेकिन वहां उन्हें गुस्सा आ गया और एक आदमी की पिटाई करने लगे.

वीडियो में क्या है?
वीडियो में दिख रहे विधायक समसुल हुदा हैं जो बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIDUF से विधायक हैं. उन्हीं के पुल के शिलान्यास समारोह के दौरान एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शिलान्यास समारोह के लिए रिबन काटने के लिए विधायक को आमंत्रित किया गया था. इसके लिए दो केले के पौधों के बीच गुलाबी रिबन बांधा गया था. लेकिन विधायक इस बात पर भड़क गए कि शिलान्यास समारोह के लिए लाल रिबन नहीं था. वीडियो मंगलवार (18 मार्च) का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उग्र विधायक पास में खड़े एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ते हैं. इसके बाद वे उसे थप्पड़ मारते हैं और फिर शिलान्यास समारोह के लिए लगाए गए केले के दोनों पौधों को उखाड़कर उससे पीटना शुरू कर देते हैं.

विधायक किसे पीट रहे हैं?
विधायक‌ जिस व्यक्ति को पीट रहे हैं, वह पुल ठेकेदार का सहकर्मी बताया जा रहा है और उसकी पहचान साहिदुर रहमान के रूप में हुई है. इंडिया टुडे नॉर्थ ईस्ट से बात करते हुए रहमान ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं बस अपना कर्तव्य निभा रहा था, तभी विधायक हुदा ने बिना किसी उकसावे के मुझ पर हमला कर दिया. मुझे एक जनप्रतिनिधि से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. यह अपमानजनक और दर्दनाक था.”इस मामले में पुलिस द्वारा किसी कार्रवाई की कोई खबर नहीं है.विधायक के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना हो रही है.