नीरज निर्मलकर की रिपोर्ट

भाटापारा। ग्राम तरेंगा के स्व. राजाराम साहू के सुपौत्र सतीश साहू द्वारा अपने समाज के बीच एक विचार रखते हुए कहा कहा है कि वे तरेंगा की हर व हर कन्या के विवाह मे अपने दादा जी के स्मृति मे 3101 रूपये का सहयोग करेंगे। उक्त निर्णय का स्वागत बिरेन्द्र साहू, छबि साहू, मोहन साहू, छन्नू साहू, मिलउ साहू, परमेश्वर साहू, नंदकुमार साहू, देव साहू, रामदुलार साहू व रामगुलाल साहू द्वारा करते कहा कि इस प्रकार का निर्णय सहराहनीय एवं अन्य लोगों के लिये प्रेरणादायक है।