मनेंद्रगढ़ : अवैध रूप से कोयला खोदते समय मिट्टी धसकने से दो ग्रामीणों की मौत होने के पांचवे दिन पता चला। मामले में मौके पर पुलिस पहुँची और रेस्क्यू शुरू किया है। जानकारी अनुसार मनेंद्रगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत घुटरा स्थित धुनैटी नदी में कई वर्षो से अवैध कोयला निकाला जा रहा है।
जहाँ फाटपानी निवासी इंद्रपाल अगरीया 50 वर्ष एवं राजेश अगरिया नदी कोयला निकालने गए थे। अवैध खदान में मिट्टी धंसने से दोनों ग्रामीण दब गए है। चार दिन घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पांचवे दिन अवैध खनन स्थल पंहुचे, तब चप्पल, टिफिन देखकर दबने की बात कही है।
चूकी माफियों द्वारा ग्रामीणों को चंद पैसो की लालच में कोयला खनन करा मोटी रकम कमा रहें है। बताया जा रहा है कोयला माफिया का सत्ताधारी दल से कनेक्शन भी है। दोनों ग्रामीण चार दिन तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने कल शनिवार को नदी जाकर खोजबीन करने पर घटनास्थल पर दोनों के टिफिन व चप्पल से पुष्टि हुई।