कोरबा : कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर कोरबा जिले की सरायपाली खदान के समीप बीती रात हुए गैंगवार में कोल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या हो गई। इस हत्या के आरोप में प्रतिद्वंदी कोल ट्रांसपोर्टर भाजपा के पाली मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर समेत 12 लोगो को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
इन पर हुआ अपराध दर्ज
पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में कुल 16 लोगों (रोशन ठाकुर, गौरव सिंह ठाकुर, वासु ठाकुर, सौरभ श्रीवास, सुशांत ठाकुर उर्फ सीजू, संस्कार ठाकुर, मोंटी कश्यप, मुकेश श्रीवास, सुनील सागर, प्रभात दुबे, निलेश सिंह राज, कैलाश कैवर्त, अनिल मरावी उर्फ छोटू, मयंक सिंह ठाकुर, सूरज पासवान और सुरेंद्र सिंह चौहान) के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है. गिरफ्तार और सरेंडर हुए आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने लगाया गंभीर आरोप
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने फेसबुक में हत्या के आरोपी रोशन ठाकुर का फोटो पोस्ट कर लिखा है भाजपा के मंडल अध्यक्ष कोयला पर प्रति टन 50₹ वसूली कर रहे थे। जिसको लेकर ट्रांसपोर्टरो की बीच पहले से टशन चल रहा था। पुलिस की शह पर चल रहे कोल लेवी की वहज से खदान में खूनी संघर्ष हुआ और रोहित जायसवाल की हत्या हुई है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज में भाजपा पर निशाना साधते हुए फेसबुक में रोशन ठाकुर का फोटो पोस्ट करते हुए भाजपा के बड़े नेताओं का आशीर्वाद होने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रति टन कोयले पर 50₹ का लेवि वसूल रहा था।
SECL के अफसर पर भी गंभीर आरोप
Secl बुडबुड खदान से काले हीरे के लुटेरो पर आखिर एसईसीएल के एरिया सब मैनेजर और पुलिस मेहरबान क्यों थे..? सूत्रधार की माने तो कोयले की ऊपरी कमाई में शहर के शख्स का भी नाम है। हालांकि उनके नाम को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है।
बता दें कि एसईसीएल के पाली के बुडबुड खदान में लंबे समय से कोयला तस्करो का साम्राज्य चल रहा है। अवैध कोयले की तस्करी के लिए खदान के भीतर कई बार हिंसक झड़प हो चुकी है। पूर्व में इसी परिप्रेक्ष्य में 26 फरवरी 2022 को रोशन ठाकुर के ग्रुप के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने 11 मार्च 2022 को एफआईआर दर्ज की गई। यही नही भुविस्थापित संघ के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। तब से विवाद शुरू होने और कोयला लूटने की जंग में शुक्रवार को रोहित जायसवाल को जान गंवाना पड़ा है।
बता दें कि पूर्ववर्तीय सरकार में वर्तमान वित्त मंत्री ने एक वीडियो ट्वीट किया था। जिसमे देखा जा सकता है कि कोयला खदान में महिलाओं समेत सैकड़ों लोग कोयले की खुदाई कर रहे और उसे बोरे में भरकर सिर पर लादकर ले जा रहे थे। वीडियो में खदान क्षेत्र में ट्रक और जेसीबी को भी देखा जा सकता है। वीडियो में कोयला ले जाते लोगों को रोकने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था। मृतक के भाई के बयान और जांच में खुलासा हुआ है कि SECL के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान का नाम भी इस मामले में शामिल है। आरोप है कि वह कोयला हेराफेरी में शामिल थे और इसी विवाद के चलते हिंसा भड़की।