रायपुर/दिल्ली : मनरेगा मजदूर के लिए गुड न्यूज है। अब मनरेगा मजदूरी में बढ़ा दी गई है। मनरेगा श्रमिकों की इस वित्तीय वर्ष में मजदूरी में 15 रुपये प्रतिदिन का इजाफा किया गया है। अब उन्हें 252 रुपये हर दिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष में 237 रुपये प्रतिदिन का भुगतान होता था। जनवरी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने का सुझाव दिया था।

बीते आठ साल में 234 करोड़ से ज्यादा मानव दिवस सृजित हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 26 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया था जबकि इस दरम्यान 32.89 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए। इनमें 13 करोड़ मानव दिवस महिलाओं के लिए सृजित हुए थे। केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा की दरों में इजाफे का ऐलान कर दिया है। मनरेगा मजदूर की मजदूरी में 15 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से इजाफा हो जाएगा। मनरेगा मजदूरों को अब 252 रुपये हर दिन के हिसाब से भुगतान होगा। इससे पहले 237 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाता था।

ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में एक करोड़ 10 लाख सक्रिय मनरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूर हैं। जनवरी में हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की लागत 2 लाख रुपये किए जाने और आवास में किचन यूनिट बढ़ाने का भी सुझाव दिया था। इसके बाद मनरेगा मजदूरी बढ़ गई है।