कोरबा जिला में अवैध कच्ची शराब की बिक्री को लेकर पुलिस के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई किया जाता रहा है इसी तरह की कार्रवाई उरगा पुलिस के द्वारा किया गया है जहां फरसवानी मेनपारा से 800 लीटर से भी अधिक कच्ची शराब के साथ शराब बनाने की सामग्री और मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को अवैध शराब बनाने और बिक्री करने की शिकायत मिली थी शिकायत के आधार पर उरगा पुलिस ने फर्सवानी गांव में ताबिश देते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी राजेश तिवारी की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की बात सामने आई है पुलिस की विवेचना कार्रवाई उपरांत कार्रवाई को लेकर सभी आंकड़े और आरोपियों की संख्या स्पष्ट हो पाएगी।
इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब बनाने वाले लोगों और संलिप्त रखने वाले के बीच हड़कम मच गया है समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब की बिक्री पर निश्चित ही विराम लगने की संभावना है।