विकास राठौर की रिपोर्ट
कोरबा- जिले के करतला क्षेत्र जहाँ एक गाँव है घिनारा वहाँ नाले में बाढ़ जैसे स्थिति निर्मित हो गई है आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से लोग ,सड़क के दोनों किनारों पर खड़े हैं ,आवागमन बाधित है ,आपको बता दें कि ये सड़क उरगा,भैसमा नोंनबिर्रा होते हुए रामपुर जाती है, जिस रास्ते से ,लोग कोरबा की ओर आते हैं ,इस मार्ग पर यात्री बस भी चलता है ,कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स रामपुर से भैसमा कॉलेज भी इसी सड़क से आते हैं । ये नाला बरसात में अक्सर भर जाता है ,इस नाले के बीच मे पुल की आवश्यकता है ,जिसे क्षेत्र के नेताओं द्वारा अभी तक कोई सुधार कार्य नही कराया गया है ,रामपुर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक फूलसिंह राठिया भी इसी क्षेत्र से आते हैं ,लेकिन शायद उन्हें भी लोगों की इस समस्या से कोई दिक्कत नहीं है, अब देखना यह है कि कब तक लोगों को नाले के पानी के कम होने का इंतजार करना होगा ,जिससे वह नाले के पार हो सकें , रामपुर से विकाश राठौर की रिपोर्ट ।