नई दिल्ली: सड़क पर चलना मौत को न्योता देने से कम नहीं हैं… सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो देखकर आप भी यहीं बोलेंगे. वायरल वीडियो में एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला और शख्स को इतनी जोरदार टक्कर मारी की ये हवा में उड़कर दूर जाकर गिर गए. बेकाबू कार की चपेट में आए पीड़ित सड़क के किनारे चल रहे थे. महिला फोन पर बात करते हुए सड़क किनारे चल रही थी.

इसी तरह से पीड़ित शख्स भी सड़क के किनारे चल रहा था और फोन पर बात कर रहा था. जैसे ही इन दोनों ने एक दूसरे को क्रॉस किया, तभी तेज रफ्तार कार आई और दोनों को टक्कर मार दी. ये दोनों दूर जाकर गिर गए. जबकि बेकाबू कार आगे जाकर रुक गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो किस राज्य का है ये जानकारी सामने नहीं आई है.