आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। वह प्वाइंट्स टेबल में इस समय दूसरे नंबर पर मौजूद है। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से होगा। इस मैच से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स फेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अक्षर दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

महेंद्र सिंह धोनी को अक्षर ने दिया क्रेडिट

अक्षर पटेल ने कहा कि माही भाई से बहुत ही क्लोज कनेक्शन है। जब वह (महेंद्र सिंह धोनी) इंडियन टीम के कैप्टन थे। तब उनके साथ अपने विचार शेयर किया करता था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद उनका मैसेज आया था। उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वह मेंटर बनकर आए थे। तब माइंडसेट में क्या-क्या चल रहा है। इसके बारे में मैंने उनसे बात की थी। 

अक्षर पटेल ने कहा कि उसके बाद आप देख सकते जो बदला रिजल्ट आया है। उसका थोड़ा क्रेडिट माही भाई को जाता है। फिर वह आईपीएल की एक फोटो को देखकर बताते हैं कि उधर भी यही बात हो रही थी। उन्होंने कहा था कि देख यार। तेरे ग्रह थोड़े इधर-उधर चल रहे रहे हैं। तुझे या तो अच्छी बॉल खेलने को मिलती है या कुछ और हो जाता है। तू एक काम कर विधि (पूजा-पाठ) करवा ले। 

भारत के लिए जीत चुके हैं दो आईसीसी ट्रॉफी

अक्षर पटेल ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया की तरफ से और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 68 वनडे मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 71 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 71 विकेट दर्ज हैं। बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ वह धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं। उन्होंने वनडे में 783 रन और टी20 इंटरनेशनल में 535 रन बनाए हैं।