क्या समाज में एक छोटी बच्ची भी सेफ है? ये सवाल हर भारतीय के दिल में आता है। माता-पिता के दिमाग में ये बात खटकती है कि उनकी बेटी कभी किसी गलत चीज का शिकार न हो, लेकिन कई बार देखा जाता है कि आस-पास के लोग ही बच्चियों को मोहरा बना लेते हैं। ठीक ऐसा ही हुआ एक जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ। सालों तक एक्ट्रेस गंदी हरकतें सहती रहीं और इसका विरोध भी नहीं कर पाईं। 8 साल की उम्र में ही एक अनजान शख्स उनकी जिंदगी में पिता की जगह लेता है। पिता की मौत के बाद ये शख्स अहसास दिलाता है कि वो पिता की तरह ही है और फिर उनका फायदा उठाता है। हर दिन लगातार ये शख्स अपनी हरकतों से एक्ट्रेस को परेशान करता रहा। अब सफलता मिलने के सालों बाद एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की और उनके दिल में छिपा सबसे बड़ा राज दुनिया के सामने बयां किया।

सालों बाद छलका दर्द

‘डब्बा कार्टेल’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए मशहूर अभिनेत्री अंजलि आनंद ने हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ एक साक्षात्कार में बचपन के दर्दनाक अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे एक डांस टीचर ने उनकी जिंदगी में जहर घोल दिया था। इस गहरे प्रभाव से वो आज भी नहीं उबर पाई हैं। वो उस वक्त सिर्फ आठ साल की थी और सालों तक वो शख्स उनका शोषण करता रहा। बाद में उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें बचाया था। अंजलि ने बताया कि एक डांस टीचर था जिसने उन्हें जिसने उनकी लाइफ को अपने कब्जे में कर लिया था और खुद को उनका पिता बताता था। एक्ट्रेस ने अपना दर्द जाहिर करते हुए बताया कि वो शख्स उन्हें एकांत में ले जाता था और वो सब करने की कोशिश की जो नहीं होना चाहिए।

झांसे में फंसा करने लगा ऐसी हरकत

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं आठ साल की थी, मेरे पिता के गुजर जाने के ठीक बाद ये हुआ। उन्होंने मुझसे कहा, मैं तुम्हारा पिता हूं और मैंने उनकी बात पर विश्वास कर लिया क्योंकि मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था। फिर उन्होंने बहुत धीरे-धीरे शुरू किया। उन्होंने मेरे होठों पर एक चुम्बन दिया और कहा कि यह वही है जो पिता करते हैं।’ उन्होंने बताया कि यह कई सालों तक चलता रहा और डांस टीचर ने उनकी जिंदगी पर हुकूमत चलाई। वो हर बात का ध्यान रखता था कि अंजलि कहां जाती-आती हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘वह मुझे अपने बाल खुले नहीं रखने देता था। वह मुझे लड़कियों के कपड़े नहीं पहनने देता था, वह मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट पहनाता था ताकि मैं दूसरों को आकर्षक न दिखूं। जब मेरी बहन की शादी हुई और मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त का बेटा शादी में आया तो उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करना शुरू कर दिया। तभी मुझे लगा कि क्या सामान्य चीज होती है। 

6 साल तक करता रहा गंदे काम

इसी कड़ी में एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘मैं बस फंस गई। वह मेरे आइटम के हिसाब से बिलिंग पर नजर रखता था, उसे पता था कि मैं क्या मैसेज भेज रही हूं। उसने मुझे इस लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया। वह मुझे लेने के लिए मेरे स्कूल के बाहर इंतजार करता था। और हर कोई सोचता था कि वह हमेशा वहां क्यों रहता है? लेकिन किसी ने यह देखने की कोशिश भी नहीं की कि क्यों।’ उन्होंने याद किया कि जब वह आठ साल की थीं तब से लेकर 14 साल की उम्र तक यह सब चलता रहा। आगे अंजलि ने कहा कि उन्हें इस सब से उनके बॉयफ्रेंड ने निकाला। उसके लिए वो अपने पहले बॉयफ्रेंड को थैंकफुल हैं।

इस सीरीज में किया शानदार काम

बता दें, अंजलि को आखिरी बार वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला। इस शो में शबाना आजमी, शालिनी पांडे और ज्योतिका भी लीड रोल में थीं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस फराज आरिफ अंसारी की फिल्म में ‘बन टिक्की’ में नजर आएंगी। इसमें अभय देओल, शबाना आजमी, जीनत अमान और नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं। बता दें, एक्ट्रेस एक्टर दिनेश आनंद की बेटी हैं।