IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन अभी तक तक अच्छा नहीं रहा है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन हारे हैं और एक में जीत हासिल की है। टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर मौजूद है। अब सीजन के बीच में ही मुंबई की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जसप्रीत बुमराह मौजूदा सीजन के बीच में ही टीम से जुड़ गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगी थी चोट
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ही पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट से जूझ रहे थे। इसी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। ESPNक्रिकइंफो पर बुमराह को लेकर पिछला अपडेट जब आया था, तब उसमें बताया गया था कि वह आरसीबी के खिलाफ 7 अप्रैल को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह अपनी रिकवरी को लेकर सर्तक हैं, क्योंकि आईपीएल के बाद टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जहां बुमराह को होना बहुत ही जरूरी है। बुमराह के बारे में अपडेट देते हुए मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि रेडी टू रोर।
बुमराह की गैर मौजूदगी में मुंबई ने युवा गेंदबाजों को आजमाया
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी जसप्रीत बुमराह फिट हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस ने सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार जैसे युवा गेंदबाजों को मौजूदा सीजन में आजमाया है। इन प्लेयर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। बुमराह साल 2013 से ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक 133 मैचों में 165 आईपीएल विकेट लिए हैं।
बुमराह के आने से मुंबई इंडियंस को होगा फायदा
जसप्रीत बुमराह अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। उन्होंने अपने दम पर मुंबई इंडियंस की टीम को कई मैच जिताए हैं। अब उनके स्क्वाड से जुड़ने से मुंबई की टीम को फायदा होगा। मुंबई को अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 13 अप्रैल को टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलेगी।