वाशिंगटनः अमेरिका ने अप्रवासियों के निर्वासन के दौरान फिर एक बार अमानवीयता दिखाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। इस वीडियो को अमेरिका के ह्वाइट हाउस ने एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें अप्रवासियों को निर्वासित करते हुए दिखाया गया है। निर्वासन प्रक्रिया पूरी करते अप्रवासियों के वीडियो के साथ ह्वाइट हाउस ने एक ऐसा साउंड ट्रैक लगा दिया है, जिस पर बवाल मच गया है। व्हाइट हाउस के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की झड़ी लगा दी है।
बता दें कि हाउस एक्स ने अपने आधिकारिक व्हाइट एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में हिरासत में लिए गए प्रवासियों को निर्वासन प्रक्रिया से गुजरने के दौरान यूके पॉप ग्रुप बनानाराम के 1983 के हिट “ना ना ना ना.. हे हे (किस हिम गुडबाय)’ के साउंडट्रैक पर सेट किया है। इस वीडियो फुटेज में लोगों को लाइन में खड़ा करके ले जाते हुए दिखाया गया है, साथ ही कैप्शन में गाने के बोल “ना ना ना ना, ना ना ना ना, हे हे, गुडबाय।” भी हैं।
सोशल मीडिया ने बजाई ह्वाइट हाउस की बैंड
अप्रवासियों को निर्वासित करते समय इस तरह का साउंड ट्रैक लगाने पर सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं ने आलोचनाओं की झड़ी लगाकर ह्वाइट हाउस का बैंड बजा दिया है। लोगों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन पर कमज़ोर लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। कई उपयोगकर्ताओं ने लिखा है कि यह घिनौना और समाज विरोधी व्यवहार है। शर्म आनी चाहिए। एक दूसरे यूजर ने कहा, “अगर आप लोग अमानवीय पोस्ट करना बंद कर दें तो बहुत अच्छा होगा! यह घृणित है।”
लोगों ने कहा अमेरिका का व्यवहार अमानवीय
कई यूजर्स ने लिखा कि “यह नीति नहीं है। यह अमेरिका द्वारा प्रायोजित अमानवीयता है। किसी की पीड़ा को हथियार बनाना, बिखरी हुई जिंदगियों का मज़ाक उड़ाना, क्रूरता का जश्न मनाना… जैसे कि यह कोई गेम शो हो। जब फासीवाद सोचता है कि कोई इसे रोक नहीं सकता तो वह इसी तरह बात करता है। हम आपको देख रहे हैं और हम आपको रोकेंगे। व्हाइट हाउस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार मार्च में अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के तहत इसी महीने की तुलना में दक्षिणी सीमा पर केवल 7,181 अवैध अप्रवासी सामने आए थे। अब इसमें 95,96 फीसदी कमी आई है।