कोरबा : गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है । गांव में हुई एक घटना में शिक्षक के सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली।
कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में यह घटना हुई। बताया जा रहा है,कि शिक्षक सुनील कुर्रे सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने सक्ती गए हुए थे। उनके पिता रात के वक्त घर पर सोते थे। सुबह सुबह सोकर उठने के बाद घर में ताला लगाकर बस्ती स्थित दूसरे घर में चले गए। दोपहर के वक्त सूनेपन का फायदा उठाकर चोर सक्रिय हुए और घर में घुस गए और अलमारी का ताला तोडक़र करीब पांच लाख रुपए कीमती सोने चांदी के जेवरातों और नगदी की चोरी कर ली।
शाम को पिता जब घर लौटे तक तब चोरी की बात पता चली। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच और जांच पड़ताल में जुट गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि चोरी गए सामानों की जानकारी मंगाई गई है। इस आधार पर मामले की जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी।