धमतरी : धमतरी शहर के नए बस स्टैंड स्थित एक होटल के बंद कमरे से फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। कमरे में लाश मिलने से होटल संचालक सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त किशोर कुमार वैष्णव निवासी गांव डंगनिया सीपत थाना, बिलासपुर के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि एक अप्रैल को नेटवर्क मार्केटिंग के काम से धमतरी आया था और नए बस स्टैंड स्थित आशियाना होटल में रुका हुआ था। वहीं, सोमवार को पूरे होटल में तेज बदबू आने लगी। कर्मचारियों ने पता कि तो पता चला कि कमरा नंबर 208 से बदबू आ रही है। इसकी सूचना होटल संचालक को दी गई। संचालक मौके पर पहुंचा और कमरे को देखा तो कमरा अंदर से बंद था। वहीं, खिड़की से झांककर देखा तो फांसी से एक युवक को लटका हुआ पाया गया।

घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। वहीं, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई ।कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मराई ने बताया कि मृतक किशोर कुमार वैष्णव एक अप्रैल को होटल में आया था। वहीं, होटल संचालक के द्वारा सूचना दी गई थी। जहां मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही कमरे के दरवाजा खोला जाएगा।