कोंडागाँव में रहने वाले मानसाय के बड़े बेटे ने शुक्रवार की रात को सोने के दौरान साँप गुजर गया, माँ की चीख को सुन बड़े बेटे ने डंडे से साँप को मार डाला, लेकिन उसी साँप ने बेटे को ड़स लिया, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए कोंडागाँव जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे मेकाज रेफर किया गया, इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। 

मामले की जानकारी देते हुए मानसाय ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है, शुक्रवार की रात को पूरा परिवार खाना खाकर सो रहे थे, की उसी समय रात को एक करैत साँप मानसाय की पत्नी कतो बाई के ऊपर आ गया, नींद में महिला ने साँप को पकड़ कर फेंक दिया, उसके बाद डर के चलते आवाज लगाई, जहाँ बगल कमरे में सो रहा किरण 14 वर्षीय हाथ में डंडा लेकर कमरे में आया और साँप को मार दिया, मारने के बाद फिर से सोने चला गया, जहाँ रात को अचानक से उसका शरीर नीला होने लगा। 

पिता ने बच्चे के शरीर को नीला होता देख जिला अस्पताल कोंडागाँव ले गया, जहाँ से उसे मेकाज रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान 22 अगस्त की सुबह उसकी मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में शोक की लहर छा गई, वही किरण के स्कूल में भी दोस्तो के साथ ही शिक्षकों में भी मातम छा गया, घटना के बाद परिजनों से लेकर रिश्तेदारों का घर आना शुरू हो गया, वही पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।