कोरबा : जरूरी काम से बाहर जाना लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। ऐसे मामलों में डर इसी बात का रहता है कि पता नहीं कब क्या हो जाए। सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर विस्तार के एक आवास को टारगेट करते हुए चोरों ने पिछली रात ताला तोड़ दिया और आप भूषण व नगदी रकम की चोरी कर ली। दावा किया जा रहा है कि लगभग 10 लाख से ज्यादा का सामान चोर ले गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और स्नेफर डॉग ने यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी आवश्यक जानकारी लेने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है।

महाराणा प्रताप नगर के आवास क्रमांक एमआईजी 1/ 139 मैं रहने वाला परिवार घरेलू काम से रायपुर गया हुआ है। अपने एक रिश्तेदार को ध्यान रखने के लिए कह दिया गया था। रिश्तेदार दूसरे क्षेत्र में निवासरत हैं। अपनी सुविधा के अनुसार में एक दो बार इस इलाके का चक्कर लगा लिया करते थे। आज सवेरे उन्हें मालूम हुआ कि यहां चोरों ने करामात की है। आसपास के लोगों और मकान मालिक को जानकारी देने के बाद भीतर का रुख किया गया। जिस पर मालूम चला कि सब कुछ अस्त व्यस्त है। चोरों ने ताला तोडक़र भीतर प्रवेश किया है और काफी सामानों को पार किया है। खबर के अनुसार यहां से 50 हजार नगदी के अलावा डायमंड और गोल्ड के आर्नामेंट्स की चोरी कर ली गई। अलमारी में रखे और भी सामान चोरों के हाथ लगे है।

 खबर मिलने पर पुलिस ने यहां पहुंच कर औपचारिक पताशाजी की। रहस्यमई मामलों की जांच के लिए पुलिस ने अपने पास एक विशेष प्रशिक्षित स्निफर डॉग बाघा को रखा हुआ है। अपने ट्रेनर के साथ बाघा यहां पहुंचा। उसने अपने तरीके से पुलिस को कुछ ब्लू देने की कोशिश की, जिसके आधार पर अब इस मामले में आगे बढ़ा जा रहा है। महाराणा प्रताप नगर में इस चोरी की घटना ने आसपास के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। उधर पुलिस ने कहा है कि मौजूदा घटनाक्रम में शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।