कोरबा : कटघोरा वन मंडल के चोटिया क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करीब 45 हाथियों का झुंड नेशनल हाईवे को पार करता हुआ देखा गया। झुंड में 8 बेबी एलिफेंट भी शामिल थे। अचानक सड़क पर हाथियों के पहुंचने से मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया।
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया गया। भीड़ को नियंत्रित करने और हाथियों से छेड़छाड़ न हो, इसके लिए मौके पर पुलिस और वन अमले ने मोर्चा संभाला।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कटघोरा वन मंडल में करीब 100 हाथियों का दल अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय है और लगातार रात के समय ग्रामीण क्षेत्रों में घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों की बढ़ती गतिविधि से ग्रामीणों में भय का माहौल है।