कोरबा। कोरबा जिले से एक सनसनीखेज खबर है कि धोखाधड़ी के एक मामले में कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तहसीलदार को पुलिस गिरफ्त में लिए जाने की खबर से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है।बता दें कि बुधवार को उस समय तहसील में हड़कंप मच गई जब जनकपुर पुलिस यहां पहुंची। जानकारी के अनुसार मानें तो जनकपुर थाना के अंतर्गत बतौर तहसीलदार सत्यपाल रॉय ने सरकारी जमीन में गड़बड़ी की थी। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया था। धोखाधड़ी के दर्ज मामले में आज जनकपुर पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें अपने साथ ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अब देखना यह है कि तहसीलदार साहब के ऊपर कानूनी कार्यवाही किस प्रकार की जाएगी।