कोरबा : आज सुबह एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना से कोयला लेकर बालको प्लांट जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। शारदा विहार और टीपी नगर रेलवे फाटक के बीच यह घटना घटी है। मालगाड़ी के डीरेल होने से दोनों ही फाटक बंद है,जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है, कि 6 नंबर का डिब्बा पटरी से उतरा है। काफी देर से फाटक बंद है,जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए दूसरे विकल्प का सहारा लेना पड़ पड़ रहा है। मालगाड़ी को पटरी में चढ़ाने में कितना वक्त लगेगा इस बात की जानकारी तो नहीं है लेकिन इस घटना ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है। इस घटना के बाद कोल परिवहन का काम बाधित हो गया है। व्यवस्था जल्द बहाल नहीं हुई तो,रेलवे के साथ ही बालको प्रबंधन को बड़ा नुकसान हो सकता है।