Laddu Gopal seva niyam : भगवान श्री कृष्ण का बाल स्वरूप श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है. श्री कृष्ण का यह रूप अपने भक्तों के साथ आत्मीयता और प्रेम के लिए जाना जाता है. कई घरों में श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की सेवा और पूजा की जाती है. बता दें कि लड्डू गोपाल को लोग भगवान की तरह नहीं बल्कि एक छोटे बच्चे की तरह उनकी देख-रेख करते हैं. श्री कृष्ण के बाल स्वरूप के भोजन से लेकर सोने और उठने का समय मौसम के अनुसार तय करते हैं. अब गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में लड्डू गोपाल को क्या भोग लगाया जाए, इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. आज के इस लेख में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं, गर्मी के मौसम में वो कौन सी 5 चीजें हैं, जिसे लड्डू गोपाल को अर्पित करना चाहिए.
गर्मियों में लड्डू गोपाल को क्या लगाएं भोग
नारियल पानी – गर्मियों के मौसम में आप लड्डू गोपाल को नारियल का पानी भोग लगा सकते हैं. इससे लड्डू गोपाल को शीतलता मिलेगी.
ठंडा दूध – आप लड्डू गोपाल को ठंडा दूध भी चढ़ा सकते हैं. क्योंकि सफेद चीज लड्डू गोपाल को बहुत प्रिय होती हैं.
लस्सी – लड्डू गोपाल को गर्मी में आप लस्सी का भोग भी लगा सकते हैं. यह भी श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को बहुत प्रिय है.
बेलपत्र का शरबत – आप लड्डू गोपाल को बेलपत्र का शरबत भी चढ़ा सकते हैं. यह भी श्री कृष्ण को बहुत प्रिय है.
मीठा दही – यह भी श्रीकृष्ण को बहुत भाता है. इसका भी आप गर्मियों में भोग लगा सकते हैं.
इन चीजों का भी लगा सकते हैं भोग
इसके अलावा आप गर्मियों में ताजी सब्जियों और फलों का भी भोग लगा सकते हैं. यह भी बाल गोपाल को बहुत प्रिय है, जैसे- मौसमी जूस, तरबूज, खरबूज, लीची, आम, पना, केला, अंगूर, संतरा, पपीता आदि.