गरियाबंद : देवभोग थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती रात चोरों ने उरमाल स्थित आर.के. ज्वेलर्स में धावा बोलकर करीब 3.85 लाख रुपए कीमती 4200 ग्राम चांदी के जेवरात चुरा लिए. चोरों ने बेहद शातिर तरीके से बाथरूम की दीवार में ड्रिल कर अंदर प्रवेश किया और मुखौटा पहनकर वारदात को अंजाम दिया है.
दुकान संचालक गोपबंधु कश्यप ने घटना की सूचना देवभोग पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी गौतम गावड़े मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, जिसमें दो संदिग्ध नकाबपोश नजर आए हैं. 30 मार्च को देवभोग थाना से महज 150 मीटर दूर स्वास्थ्य कर्मी शेषनारायण पात्र के सूने मकान से 17 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी और नगदी चोरी हुई थी. इसके बाद झराबहाल में एक बैंक कर्मी के घर से ढाई लाख से ज्यादा की चोरी हुई, हालांकि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी.
इन सबके बीच उरमाल में ज्वेलरी शॉप में हुई इस ताजा चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.