कोरबा : नगर निगम कोरबा के खाते से करीब 80 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है। इस मामले में नगर निगम ने एक्सिस बैंक प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, एक्सिस बैंक के अधिकारी नगर निगम से कैश कलेक्शन कर बैंक में जमा करने के लिए राशि लेते थे। लेकिन जांच में सामने आया है कि बैंक के कुछ अधिकारियों और निगम के अकाउंट अफसरों की मिलीभगत से यह रकम बैंक में जमा नहीं की गई, बल्कि हड़प ली गई।

मामला तब उजागर हुआ जब नगर निगम के नए आयुक्त आशुतोष पांडेय ने खातों की जानकारी मांगी। जांच के दौरान सीएमएस (कैश मैनेजमेंट सर्विसेस) के एक कर्मचारी द्वारा करीब 79 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई।

इस गड़बड़ी की पुष्टि के बाद आयुक्त ने एक्सिस बैंक प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल नगर निगम इस मामले की जांच में जुटा है और संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा रहा है।