कोरबा : रविवार को मड़वारानी के पास नहर में गिरे पिकअप वहां के मामले में पांच लोग बह गए थे जिनमें से एक महिला का शव मिला था उसके बाद एक 7 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद मानमती के साथ 2 वर्ष की मासूम का चौथा शव भी पुलिस को नगरदा नहर से मिला था ।
आज दोपहर को पांचवा शव भी जाम बाई का मिल गया है। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन और पुलिस सहित रेस्क्यू की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।