रायपुर : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम शर्मा ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने बनर्जी को इस्तीफा देने की बात कही है। दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री बनर्जी पर तंज कसा है। 

पीएम मोदी को पत्र लिखने पर पश्चिम बंगाल के सीएम पर  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय उनके पास है, वो खुद मुख्यमंत्री हैं, स्वास्थ्य मंत्री हैं। सब कुछ वहीं स्वयं हैं और घटना हो जाने के बाद वे झंडा लेकर सड़क पर निकलेंगी। उनकी जिम्मेवारी बनती है कि वे अपने पद से इस्तीफा दें।

इससे पहले डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा था कि   उस घटना के बाद जो राज्य सरकार की भूमिका थी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जो भूमिका थी, वह तो और बहुत निंदनीय है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि स्वयं बेटी होकर एक डॉक्टर बेटी के साथ जो इतनी बड़ी घटना हुई, इतनी बड़ी घिनौना अपराध हुआ, वह ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से सीबीआई इंक्वारी का आदेश हुआ है। दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।