कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक प्राइवेट रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती एक व्यक्ति को बेहरमी से पीटा गया। बता दें कि मरीज की गलती बस इतनी है कि उसने वार्डन के कपड़े धोने से मना कर दिया था। अब पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि मरीज ने वार्डन के कपड़े धोने और शौचालय साफ करने से इनकार किया था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना नेलमंगला ग्रामीण पुलिस सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुधार गृह की बताई जा रही है। बताया गया कि यह मामला फरवरी माह में हुआ था,लेकिन अब घटना की CCTV फुटेज सामने आई हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने सुओ मोटो केस दर्ज कर प्राइवेट रिहैबिलिटेशन सेंटर के मालिक को अरेस्ट कर लिया। सुधार गृह में रहने वाले मरीज पर बर्बरता करने के साथ-साथ आरोपी के हाथों में तलवार लेकर बर्थड़े केक काटने की फोटो भी सामने आई जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी में बुरी तरह पीटते दिखे आरोपी
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा सेंटर में एक मरीज को कमरे में बंद कर एक व्यक्ति उसे बेरहमी से डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य लोग खड़े होकर देख रहे हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है पीड़ित को बार-बार घसीटा जाता है और फिर उसकी पिटाई की जाती है। इसके बाद एक और आदमी भी वहां आ जाता है और वह भी उसे डंडे से पीटना जारी रखता है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले में ग्रामीण बेंगलुरु के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने बताया कि ये घटना कुछ महीने पुरानी है लेकिन पीड़ित ने उस समय शिकायत नहीं की जिसके चलते इसका पता नहीं चल पाया, जैसे ही घटना का CCTV फुटेज सार्वजनिक हुआ, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी यानी रिहैबलिटेशन सेंटर के मालिक को अरेस्ट कर लिया है। घटना का पता चलते ही, बेंगलुरू ग्रामीण पुलिस ने इस सेंटर पर छापा मारा और हमले के सिलसिले में वार्डन और मालिक दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मालिक को अरेस्ट कर लिया गया है।पीड़ित व्यक्ति अब वहां नहीं रहता वो बहुत दिनों पहले ही वहां से चला गया ऐसा कहा जा रहा है।
सीके बाबा ने आगे कहा कि इस सेंटर का मुख्य व्यक्ति जो इस वीडियो में भी दिखाई दे रहा है उसकी कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वो ड्रैगर लहराते हुए बर्थ डे मनाता हुआ दिखाई दे रहा है। ये घटना नेलमंगला रूरल पुलिस स्टेशन लिमिट्स में मौजूद एक प्राइवेट रीहेबलिटेशन सेंटर में कुछ दिन पहले घटित हुई है। इसकी जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने केस दर्ज किया और इस सेंटर के मालिक को अरेस्ट कर लिया गया है।