कोरबा – जिले के कुसमुंडा SECL खदान में नियोजित ग्लोबल कंपनी जो कोयला परिवहन का कार्य कर रही है, जहां एक बड़ा हादसा तड़कते सुबह लगभग 4:00 बजे हुई, जिसमें ग्लोबल, जीके एसोसिएट की टीपर ट्रेलर से जा भिड़ी , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस टीपर में यह हादसा हुआ जिसका ड्राइवर भूपेंद्र साहू का दोनों पैर टूट गया है, तस्वीर में आप देख सकते हैं, गाड़ी की केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, साथ ही साथ ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं,

जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इलाज जारी है, आपको बता दें कि ग्लोबल कंपनी SECL कुसमुंडा खदान में काम तो कर रही है लेकिन खदान के नियमों का पालन नहीं कर रही है । कर्मचारियों को बिना बी फॉर्म भरवाएं, बिना HPC वेतन दिए, कार्य कर रही है, जिसे SECL कुसमुंडा प्रबंधन भी अनदेखा कर रही है। अभी हाल ही में , कम्पनी के अभिषेक सिंह के द्वारा बंदूक दिखाकर अपने कर्मचारियों को डराया धमकाया जाता है, जिसके खिलाफ कुसमुंडा थाने में शिकायत भी की गई है।

आपको बता दें यह हादसा भी कंपनी के बार बार ड्राइवरों के ऊपर दबाव बनाने के कारण हुई है, फिलहाल लोगों ने सतर्कता चौक धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। आगे की जानकारी आपको बताई जाएगी।