कोरबा : कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में एक कोयला लोड ट्रेलर से धुआं निकलने की खबर सामने आई है, जिससे हादसे की आशंका जताई जा रही है। ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था और दोपहर की गर्मी में उसमें से लगातार धुआं निकल रहा था, जिससे लगता है कि कोयले में आग लग गई।यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह ट्रेलर आग की चपेट में आ सकता था और जान-माल की भारी हानि हो सकती थी।

बताया जा रहा है कि कोयला लोड ट्रेलर वाहन दीपका खदान से गौरव पथ रोड की तरफ कोयला लेकर जा रही थी राहगीरों ने उसे वाहन चालक को काफी दूर तक पीछा करते हुए रुकवाना चाहा लेकिन वहां की रफ्तार काफी तेज थी जहां काफी दूर बाद वहां को रुकवाया गया और आग लगने की जानकारी दी गई इसके बाद हड़कप मचा गया। ट्रेलर वाहन चालक किसी तरह वहां से नीचे उतर कर इसकी जानकारी अपने कंपनी में दी जहां वाहन को पानी टैंकर के ले जाया गया और पानी डालकर उसे पर आग पर किसी तरह काबू पाया गया अगर समय रहते उसे पर काबू नहीं पाया जाता तो ट्रेलर वाहन में आग भी लग सकती थी।

इससे पहले भी कई बार कोयला लोड मालगाड़ी और ट्रेलर वहां में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। जिस खदान से लोडिंग होता है उसे जगह पर लापरवाही बढ़ती जाती है जिसके चलते इस तरह की घटना निर्मित होती है। कोयला लोड वाहनों में कई बार हादसे हो चुके हैं दीपका-हरदी बाजार बाईपास मार्ग पर हादसा हो चुका है एक कोयला लोड ट्रक खड़े ट्रेलर से टकरा गया, जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई थी।

दूसरी घटना बांकी मोंगरा में ट्रेलर पलटने से चालक की मौत एक कोयला लोड ट्रेलर पलटने से चालक उसकी चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी।