कोरबा : महिलाओं के लिए रिजर्व कोच में यात्रा कर रहे 7 पुरुष यात्रियों को रेल्वे स्टेशन पर उतार दिया गया। महिला जागरूकता सप्ताह के दौरान आरपीएफ ने कार्रवाई की है। रेलवे एक्ट की धारा 162 के तहत इन यात्रियों पर मामला दर्ज किया गया है।
कोरबा आरपीएफ प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। महिला यात्रियों को सलाह दी गई कि वे केवल महिला यात्रियों के साथ ही बैठें।
अजनबियों से अनावश्यक बातचीत न करें। अकेले यात्रा के दौरान अपनी सीट और कोच की जानकारी परिजनों को जरूर बताएं। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 18 से 24 मई तक महिला जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान आरपीएफ ने महिला यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। किसी भी परेशानी की स्थिति में 182 नंबर डायल करने की सलाह दी गई।