Bhanu Saptami 2025 Upay: 20 अप्रैल यानी रविवार को भानु सप्तमी मनाई जाएगी। सप्तमी तिथि को बड़ा ही शुभ माना जाता है विशेषकर तब जब सप्तमी तिथि रविवार के दिन पड़ रही हो। भानु सप्तमी को रवि सप्तमी या विवस्वत सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मध्याहन के समय यानि दोपहर के समय सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। भानु सप्तमी के दिन मध्याहन के समय सूर्य भगवान की पूजा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
सूर्य देव की यह पूजा मनुष्य की आयु और आरोग्य की वृद्धि कराने वाली, धन-धान्य में वृद्धि कराने वाली, पशु, भूमि तथा भूमि में लाभ करने वाली पुत्र, मित्र और पत्नी का सहयोग प्रदान करने वाली, तेज, यश, विद्या और भाग्य को देने वाली है। लिहाजा भानु सप्तमी के दिन मध्याह्न के समय भगवान सूर्य देव की पूजा अवश्य करनी चाहिए। ऐसे में जब सप्तमी तिथि, रविवार के साथ सूर्य देव के प्रभाव वाला रवि योग और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का संयोग बन रहा हो, तो सूर्य देव की उपासना करना और भी शुभ हो जाता है। अतः यह दिन बड़ा ही शुभ है। तो आइए जानते हैं कि भानु सप्तमी के दिन कौन-से खास उपाय करके आप अपने जीवन को एक बेहतर दिशा दे सकते हैं और सेहत के मामले में चुस्त, दुरुस्त रह सकते हैं।
भानु सप्तमी के दिन करें ये उपाय
- अगर आप पर मौसम में बदलाव का बहुत जल्दी असर पड़ता है, जैसे ही मौसम बदलता है, आपको कोई न कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो जाती है, तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए रवि सप्तमी के दिन आपको सूर्य भगवान को जल से अर्घ्य देना चाहिए और हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए।
- अगर आप अपनी लगातार सफलता की गति को यूं ही बनाये रखना चाहते हैं, तो भानु सप्तमी के दिन आपको अपने घर की पूर्व दिशा में सात घोड़ों वाले रथ पर सवार सूर्य भगवान की तस्वीर लगानी चाहिए और उसे धूप दिखानी चाहिए।
- अगर आपको बहुत ज्यादा आलस्य आता है, जिससे आप अपना कोई भी काम नहीं कर पाते हैं, तो भानु सप्तमी के दिन आपको सूर्य भगवान के निमित्त व्रत करना चाहिए। इस व्रत में आपको एक समय भोजन करना है, लेकिन ध्यान रहे कि आपको बिना नमक का भोजन करना है।
- अगर आपको आंख संबंधी किसी तरह की परेशानी रहती है तो भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव का ध्यान करते हुए, आसन पर बैठकर आपको आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करना चाहिए।
- अगर आपको अपनी नौकरी चले जाने का डर बना हुआ है या आपका कोई सहयोगी आपके काम में रुकावट डाल रहा है, तो भानु सप्तमी के दिन आपको सूर्य देव के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।’
- अगर आप आभूषण या रत्न आदि से जुड़ा काम करते हैं और अपने काम में उन्नति करना चाहते हैं, तो भानु सप्तमी के दिन आपको सूर्य देव को प्रणाम करना चाहिए। साथ ही गंगाजल मिश्रित जल से सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए।
- अगर आप लगातार आर्थिक समस्याओं से घिरे रहते है तो उसकों दूर करने के लिए भानु सप्तमी के दिन आपको चींटियों के बिल में आटा डालना चाहिए। अगर भूरी या लाल चींटियों का बिल हो, तो और भी अच्छा है।
- अगर आप अपने जीवन को एक नए उत्साह, एक नई उमंग से भर देना चाहते हैं, तो भानु सप्तमी के दिन आपको सूर्य देव के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। सूर्य देव का मंत्र इस प्रकार है- ‘ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।’
- अगर आप अपने बच्चों का जीवन हर तरह के सुख-साधन से संपन्न करना चाहते हैं, तो भानु सप्तमी के दिन आपको अपने बच्चों को सूर्य भगवान का आशीर्वाद दिलाना चाहिए और मंदिर में जाकर गुड़ और बाजरा दान करना चाहिए।
- अगर आप अपने कारोबार में तरक्की करना चाहते हैं तो इसके लिए भानु सप्तमी के दिन आपको एक नया लाल रंग का कोई कपड़ा लेना चाहिए और उस कपड़े को अपने ताऊ या चाचा को गिफ्ट करना चाहिए। साथ ही पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
- अगर आप भविष्य में अपनी तरक्की को बनाये रखना चाहते हैं तो भानु सप्तमी के दिन आपको नीम के पेड़ के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। साथ ही पेड़ की जड़ में जल चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा भानु सप्तमी के दिन आपको नीम के पेड़ से जुड़ी किसी भी चीज़ को क्षति नहीं पहुंचानी चाहिए।